पत्रकारिता की परीक्षा में विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

रायपुर : भारत सरकार द्वारा संचालित शासकीय केन्द्रीय विष्वविद्यालय महात्मा गांधी अंतराष्ट्रीय हिन्दी विष्वविद्यालय वर्धा के दूर शिक्षा निदेशालय द्वारा आयोजित परीक्षा में साई बाबा आदर्ष महाविद्यालय अध्ययन केन्द्र के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्षन किया है।
महात्मा गांधी अंतराष्ट्रीय हिन्दी विष्वविद्यालय वर्धा
महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. राजेष श्रीवास्तव ने बताया कि केन्द्र शासन द्वारा स्थापित महात्मा गांधी अंतराष्ट्रीय हिन्दी विष्वविद्यालय वर्धा द्वारा दूरस्थ षिक्षा के अंतर्गत संचालित पाठ्यक्रमों की परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की गई थी।
विष्वविद्यालय द्वारा एम.जे. एवं बी.जे. के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। इन परीक्षाओं में अध्ययन केन्द्र के विद्यार्थी डाॅ. ब्रम्हेश श्रीवास्तव ने बी.जे. की परीक्षा में 81.37 प्रतिशत अंक तथा डाॅ. अजय तिवारी ने एम.जे. की परीक्षा मे 84.62 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए पूरे विष्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है एवं गोल्ड मेडलिस्ट होने का गौरव प्राप्त किया है।
इस उपलब्धि पर शासी निकाय के अध्यक्ष विजय कुमार इंगोले, शिक्षण समिति के सचिव अजय कुमार इंगोले, प्राचार्य डाॅ. राजेश श्रीवास्तव महाविद्यालय प्रबंधन के सदस्यों एवं षिक्षकों ने हर्ष व्यक्त किया है।