Hamar Chhattisgarh
नवमी और ग्यारहवीं के छात्रों को इस वर्ष नहीं दिया जाएगा जनरल प्रमोशन

रायपुर। स्कूल शिक्षा सचिव द्वारा जनरल प्रमोशन के संबंध में स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा गया कि छत्तीसगढ़ राज्य बोर्ड के नवमी और ग्यारहवीं के छात्रों को इस वर्ष जनरल प्रमोशन नहीं दिया जाएगा।
मौजूदा सत्र में छात्रों को अपने ही स्कूल में बनाए गए परीक्षा केंद्र में जाकर ऑफलाइन परीक्षाएं देनी होंगी। छात्र पर्याप्त समय पहले परीक्षाओं की तैयारी कर सकें। इसके साथ ही प्राचार्याें को भी परीक्षा के संदर्भ में आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।
वहीं पहली से आठवीं कक्षा के संदर्भ में अब तक कोई निर्देश नहीं मिले हैं। फिलहाल इन कक्षाओं के छात्रों का असेसमेंट के आधार पर मूल्यांकन किया जा रहा है। दसवीं में जो छात्र पूरक परीक्षाओं में उत्तीर्ण हुए हैं, उन्हें 11वीं कक्षा में दाखिला देकर उन्हें भी परीक्षा की तैयारी करवाई जाएगी।
Live Share Market