Hamar Chhattisgarh
नए हाईकोर्ट के कामकाज को 10 साल पूरे

बिलासपुर//छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने 21 साल में कदम रख चुका है। बीते 20 सालों से हाईकोर्ट ने अपने 10 साल का कार्यकाल स्थाई रूप से मिले नॉर्मल स्कूल के भवन में गुजरने के बाद 2 जनवरी 2011 को अपने नए भवन में शिफ्ट हुआ।
1 अरब 7 करोड़ रुपए की लागत से फरवरी 2010 हाईकोर्ट के नए भवन की भव्यता देखते ही बनती है। देश के सबसे सुंदर भवन में छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट पहुंचने वाला हर शख्स की तारीफ किए बिना नहीं रहता।
भवन के साथ-साथ यहां की गार्डन की भव्यता भी देखते बनती है। रंग बिरंगे फूलों से सजे गार्डन में बाहर से आने वाले पक्षकार आराम करने के बाद राहत महसूस करते हैं। 61 एकड़ क्षेत्रफल में बना ये भवन सर्व सुविधा युक्त है
Live Share Market