Hamar Chhattisgarh
दंतेवाड़ा से लौह अयस्क भरकर विशाखापट्टनम जा रही मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त

जगदलपुर:किरंदुल-कोत्तावालसा रेललाइन के डिलमिली रेलवे स्टेशन में दंतेवाड़ा से लौह अयस्क भरकर विशाखापट्टनम जा रही मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि ब्रेक फेल होने से मालगाड़ी लूप लाइन को पार कर खेत में जा घुसी।
दोहरी लाइन होने से रेलों की आवाजाही जारी है। इस कारण रेल आवागमन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। इस दुर्घटना में मालगाड़ी के 24 डिब्बे व 3 इंजन पटरी से उतरकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। दुर्घटना के समय मालगाड़ी में सिर्फ ड्राइवर ही सवार था जिसे मामूली खरोच आई है।
Live Share Market