डिस्ट्रिक्ट गवर्नर की आधिकारिक यात्रा सम्पन्न

कटघोरा- विश्व की अग्रिणी समाजसेवी संस्था दि इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लायंस क्लब्स डिस्ट्रिक्ट 3233 सी के गवर्नर लायन जयप्रकाश अग्रवाल अपने लायंस क्लब कटघोरा-छुरी के आधिकारिक यात्रा में पहुंचे साथ रीजन चेयरपर्सन ला अजय धनोदिया एवं जोन चेयरपर्सन ला गायत्री नायक की भी आधीकारिक यात्रा भी एक साथ सम्पन्न हुई।
कार्यक्रम के संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए लायंस क्लब कटघोरा-छुरी के अध्यक्ष लायन अजय गर्ग ने बताया कि लायंस प्रोटोकॉल के तहत डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ला जयप्रकाश अग्रवाल अपने आधिकारिक यात्रा के दौरान लायंस क्लब कटघोरा-छुरी के बोर्ड आफ डायरेक्टर्स की बैठक में शामिल हुए और सत्र 2020-21 में क्लब के द्वारा अब तक किये गये सेवा गतिविधियों एवं प्रशासनिक गतिविधियों की समीक्षा करते हुए डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट प्रकाश के अनुसार किये गये कार्यों की सराहना करते हुए आगे किये जाने वाले कार्यों की रूपरेखा और तैयारियों का जायजा लिया और दिशानिर्देश भी प्रदान किये सभी सदस्यों से परिचय करते हुए सभी को डिस्ट्रिक्ट पिन लगाकर सम्मानित भी किये।
क्लब द्वारा डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ला जयप्रकाश अग्रवाल के करकमलों से कुछ गरीब जरूरतमंद वृद्धजनों को कंबल वितरण किया गया साथ ग्रामीण क्षेत्र एक स्कूल के लिए छ: नग कुर्सी भी भेंट किया गया। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के द्वारा लायंस क्लब कटघोरा-छुरी को अपनी ओर से गांग-गवेल भी प्रदान किया जिसकी कमी पिछले तीन साल से क्लब में थी।
इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट केबिनेट सेक्रेटरी ला विजय अग्रवाल, केबिनेट ट्रेजरार ला राजकुमार अग्रवाल, रीजन चेयरपर्सन ला अजय धनोदिया,जोन चेयरपर्सन ला गायत्री नायक,क्लब के अध्यक्ष लायन अजय गर्ग, सचिव लायन घनश्याम शर्मा, कोषाध्यक्ष लायन विकेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष लायन मनोज अग्रवाल, लायन नरेंद्र अग्रवाल,ला हुकुमचंद अग्रवाल,ला प्रकाश अग्रवाल,ला दीपक गर्ग,ला राकेश पाण्डेय,ला इकलाख शेख,ला राकेश बंसल,ला रामपाल देवांगन,ला नंदकुमार देवांगन,ला अतुल मित्तल,ला दीपक बंसल,ला आशीष अग्रवाल,ला जितेंद्र अग्रवाल सहित क्लब के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य गण उपस्थित थे।