Hamar Chhattisgarh
ट्रक ने साइकिल सवार सब्जी विक्रेता को रौंदा, मौके पर मौत, चालक फरार

ब्यूरो चीफ विपुल मिश्रा
बिलासपुर: गांव से सब्जी लेकर शहर बेचने जा रहे सब्जी विक्रेता की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिवार वालों को घटना की सूचना दी गई है। उनके पहुंचने पर मृतक का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। घटना थाना क्षेत्र के सेंदरी स्थित अपना ढाबा के सामने की है।
कोनी थाना प्रभारी रविंद्र यादव ने बताया कि कछार निवासी दशरथ पटेल (42 वर्ष) पिता बनउ पटेल सब्जी बेचने का काम करते थे। मंगलवार की सुबह वे साइकिल में सब्जी लेकर शहर बेचने जा रहे थे। सुबह आठ बजे सब्जी विक्रेता सेंदरी स्थित अपना ढाबा के पास पहुंचे थे। इस दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार सब्जी विक्रेता को टक्कर मार दी।
Live Share Market