Hamar Chhattisgarh
जुआ एक्ट में सटोरिया शेख जाहिर हुआ गिरफ्तार, सट्टा पट्टी सहित 1880 रूपये नगद जप्त

गुण्डरदेही: थाना गुण्डरदेही में आमजन की सुचना पर की शेख जाहिर रेस्ट हाउस बस स्टैंड आम जगह पर सट्टानमक जुए का खेल खिला रहा है, सहायक उप निरीक्षक दुर्जन रावते के हमराह विशेष टीम भेजकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गई.
सटोरिया शेख जाहिर के कब्जे से 19 नग़ सट्टा पट्टी पर्ची डॉट पेन के साथ 1880 रूपये नगद रकम जप्त किया गया ,आरोपी को 4क जुआ एक्ट के तहत गिरफ्तार ,प्रतिबंधात्मक कार्यवाही ,की गई एवम जेल दाखील किया गया.
Live Share Market