जांजगीर में आईजी की पहली बैठक में ट्रैफिक डीएसपी पर गिरी गाज

बिलासपुर: 1 जनवरी को बिलासपुर रेंज की पदभार सम्हालने के बाद आईजी रतन लाल डांगी आज पहली बार जांजगीर जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक लेने पहुँचे, पहली ही बैठक में सख्त तेवर अपनाते हुए आईजी ने जिले में पदस्थ ट्रैफिक डीएसपी सन्दीप मित्तल पर जम के नाराजगी जताई और फटकार लगाते हुए उनसे तुरन्त ही प्रभार छिनने के निर्देश अधिकारियों को दिए, इसके अलावा अजाक थाने के डीएसपी की कार्यशैली पर भी जम कर नाराजगी जताई, हालांकि इस दौरान अजाक डीएसपी रितेश चौधरी मीटिंग में उपस्थित नही थे, उनकी अनुपस्थिति में अजाक टीआई को थाने की कार्यशैली सुधारने और पेंडेंसी कम करने के निर्देश दिए हैं।
गौरतलब हैं कि ट्रैफिक डीएसपी सन्दीप मित्तल के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थी, जिसको संज्ञान में लेते हुए आईजी ने शिकायतों के आधार पर ट्रैफिक डीएसपी का चार्ज सन्दीप मित्तल से वापस लेने का निर्देश अधिकारियों को दिया, इसके बाद अजाक डीएसपी रितेश चौधरी के खिलाफ मिली शिकायतों को भी संज्ञान में लिया हालांकि अजाक डीएसपी रितेश चौधरी इस दौरान बस्तर ड्यूटी में जाने के कारण मीटिंग में उपस्थित नही थें, पर आईजी ने शिकायतों को संज्ञान में ले कर अजाक थाने के टीआई राजेश श्रीवास्तव से पूछताछ की और कार्यशैली सुधारने की हिदायत दी..
इसके अलावा आईजी ने महिला और बच्चो से सम्बंधित प्रकरणों में शिकायत मिलने पर तुरन्त एफआईआर दर्ज कर त्वरित विवेचना के निर्देश दिए.. इसके अलावा जिले में जुआ सट्टा में रोक लगाने, मादक द्रव्यों की बिक्री पर कार्यवाही करने, थाने में साफ सफाई रखते हुए थाने के रिकार्डो को अपडेट करने के निर्देश दिए…
धोखाधड़ी के प्रकरणों पर एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही करने और शहर में गुंडागर्दी रोकने के भी निर्देश आईजी ने दिए ताकि जनता के मन मे सुरक्षा का भाव उत्पन्न हो सकें। आईजी श्री डांगी पदभार ग्रहण करने के बाद रेंज के सभी जिलों की क्रमवार बैठक ले रहे हैं, जिसके तहत बिलासपुर, कोरबा, व आज जांजगीर की बैठक आईजी ले चुके हैं, बहुत जल्द अन्य जिलों में भी दौरा कर आईजी बैठक लेंगे…