Hamar Chhattisgarh
जन संगृहण, जन जागरुकता एवं संपर्क अभियान में मोटर सायकल रैली का आयोजन

रायपुर: श्री राम तीर्थ क्षेत्र न्यास रायपुर महानगर के अध्यक्ष केदार नाथ गुप्ता ने बताया कि जन संगृहण, जन जागरुकता एवं संपर्क अभियान में मोटर सायकल रैली का आयोजन किया गया। रैली में हज़ारों की संख्या में मोटर सायकल में राम भक्तों ने रायपुर शहर के मुख्य मार्गों पर भृमण किया।
रैली बैद्यनाथ धाम मंदिर मोतीबाग से निकलकर कालीबाडी, सदर बाज़ार, पुरानी बस्ती, लाखेनगर, रामसागर पारा, जेल रोड से वीआईपी रोड राम मंदिर में समापन हुआ। रैली में बृजमोहन अगृवाल जी, घनश्याम चौधरी जी, रिषी मिश्रा, उपासने जी, संजय श्रीवास्तव जी, उपस्थित थे।
Live Share Market