Hamar Chhattisgarh
छत्तीसगढ़: रत्न की तस्करी करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

महासमुंद। महासमुंद में रत्न की तस्करी करने का बड़ा मामला सामने आया है। पुलिस ने एक तस्कर को बहुमल्य रत्न के साथ दबोचा है। जिसकी कीमत एक करोड़ रुपए बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को कई दिनों से मुखबिर से रत्न की तस्करी करने के बारे में पता चला था। इसके आज पुलिस ने दबिश देकर एक तस्कर को दबोचा। पुलिस ने उसके पास से 62 प्रकार के 2600 नग बहुमूल्य रत्न बरामद किया। जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपए आंकी गई है।
इससे पहले गरियाबंद में हीरे के नग के साथ एक आरोपी को पुलिस ने दबोचा था। वहीं अब महासमुंद में रत्न की तस्करी करने का मामला उजागर हुआ है। पुलिस अभी आरोपी से पूछताछ कर रही है। जल्द ही मामले में पुलिस मीडिया को बयान देगी।
Live Share Market