Hamar Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ : बर्ड फ्लू संक्रमण की रोकथाम हेतु नारायणपुर में रेपिड रिस्पांस टीम गठित

नारायणपुर 21 जनवरी 2021 : संचालनालय पशु चिकित्सा सेवाएं छत्तीसगढ़ और कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के निर्देश पर बर्ड फ्लू संक्रमण फैलने की आशंका को दृष्टिगत रखते हुए जिले में इसकी रोकथाम हेतु रेपिड रिस्पांस टीम (आर आर टी) गठित की गई है।
रेपिड रिस्पांस टीम में पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ डॉ. दीपेश रावटे (फोन नं-94255-88106) को जिला नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसके साथ ही डॉ. जागृति कृषान (फोन नं-9407947569),एस.आर. मरकाम (फोन नं-9424287476),एम.एल.पात्र (फोन नं-9406229878),रीमा नंदी (फोन नं-9406414024) को सदस्य बनाया गया है।
Live Share Market