छत्तीसगढ़ : बगीचा की जगह मनौरा विकासखंड भेज दी राशि

ब्यूरो चीफ : विपुल मिश्रा
बिलासपुर: जशपुर जिले के बगीचा विकासखंड के लिए स्वीकृत राशि को मनौरा ब्लाक भेज दिया गया। इस मामले में हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है। सभी पक्षों की सुनवाई के बाद कोर्ट ने अपना निर्णय सुरक्षित रखा है।
राज्य शासन ने जशपुर जिले के बगीचा विकासखंड के शासकीय स्कूलों की मरम्मत कार्य के लिए राशि स्वीकृत की थी। स्वीकृति मिलने के बाद शासन ने राशि का आवंटन भी कर दिया। लेकिन प्रशासन के जवाबदार अफसरों ने इस राशि को जशपुर के बगीचा विकासखंड के बजाय इसी जिले के मनौरा ब्लाक में भेज दिया। इस पर स्थानीय निवासी बलबीर सिंह पैकरा ने इसकी शिकायत जिला प्रशासन के अधिकारियों से की। लेकिन अधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया।
कोई कार्रवाई नहीं होेने पर परेशान होकर उन्होंने वकील जेके सक्सेना के माध्यम से हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर कर दी। इसमें बताया गया है कि जिस ब्लाक के लिए राशि स्वीकृत की गई थी, उसमें गड़बड़ी करने के कारण स्कूलों में काम नहीं हो सका है। याचिका में इस गड़बड़ी के लिए अधिकारियों की जवाबदेही तय कर जिम्मेदार के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही बगीचा ब्लाक के स्कूलों में काम कराने के लिए राशि देने के लिए निर्देशित किया जाए।