छत्तीसगढ़ : जिला पंचायत के नए सीईओ हरीश एस ने संभाला कार्यभार

ब्यूरो चीफ : विपुल मिश्रा
बिलासपुर : जिला पंचायत के नए सीईओ हरिस एस ने सोमवार को जिला पंचायत कार्यालय पहुंचकर कार्यभार संभाल लिया। इसके पहले आईएएस हरिस एस ने कलेक्टर डॉ.सारांश मित्तर से मुलाकात की उसके बाद सीधे जिला पंचायत कार्यालय पहुंचे।
2015 बैच के आईएएस अधिकारी हरिस एस ने जिला पंचायत के सीईओ का सोमवार को पदभार ग्रहण कर लिया। जिला पंचायत में कर्मचारियों ने नए सीईओ का आत्मीय स्वागत किया। हरिस एस तमिलनाडू के रहने वाले हैं। उन्होने 2015 में सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण की थी परीक्षा में उनका मुख्य विषय मानवशास्त्र था। चयन होने के बाद उन्हें छत्तीसगढ़ कैडर दिया गया।
शासन ने उन्हें पहली जिम्मेदारी बलरामपुर जिला पंचायत सीईओ के रूप में दी। इस दौरान कामकाज का उन्हें अच्छा अनुभव मिला। अभी तक न्यूज चैनल से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि शासन की सभी योजनाओं का जिले में अच्छे से कियान्वयन करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। इसके साथ ही मनरेगा, पीएम आवास की राशि हितग्राहियों को जल्द उपलब्ध कराने की बात भी उन्होंने कही।
बलरामपुर के बाद दूसरी जिम्मेदारी एक बार फिर बतौर जिला पंचायत बिलासपुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी के रूप में मिली है। सीईओ ने कहा कि फिलहाल वे अभी यहां के लिए नए है। यहा कि वस्तुस्थिति से बहुत ज्यादा वाकिफ नहीं है। विकास कार्यों में गति ही उनकी प्राथमिकता है। शासन के आदेश और निर्देशों का हरसूरत में गंभीरता से पालन किया जाएगा।