Hamar Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके आज दो दिवसीय बस्तर प्रवास पर

रायपुर:छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके आज से दो दिवसीय बस्तर प्रवास पर रहेंगी। जहाँ वह गोलबाजार स्थित जयस्तंभ और गीदम मार्ग में स्थित गुण्डाधूर उद्यान में श्रद्धासुमन अर्पित करेंगी। इसके बाद इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम में आयोजित भूमकाल स्मृति दिवस समारोह में राज्यपाल शामिल होंगी।
वहीं गुरुवार को सुबह 11 बजे से जगदलपुर के विश्राम भवन में स्थानीय जनप्रतिनिधि और अलग-अलग विभाग के अधिकारियों से मुलाकात करेंगी, इसके बाद वो दोपहर ढाई बजे रायपुर के लिए रवाना होंगी, राज्यपाल अनुसुईया उइके चित्रकूट जलप्रपात भी जा सकती हैं। राज्यपाल के दौरे के मद्देनजर शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
Live Share Market