Hamar Chhattisgarh
चेंबर चुनाव को लेकर बड़ी खबर, व्यापारी एकता पैनल ने किया प्रत्याशियों का ऐलान..

रायपुर। चेंबर आफ कामर्स के चुनाव की सरगर्मी इन दिनों काफी तेज हो गई है। दोनों ही व्यापारिक पैनलों द्वारा सघन प्रचार के साथ ही व्यापारियों से समर्थन हासिल करने की कोशिश की जा रही है।
इसी बीच चैंबर चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आयी है, व्यापारी एकता पैनल ने अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। व्यापारी एकता पैनल ने ने रायपुर के उपाध्यक्ष और मंत्री पद के प्रत्याशियों का ऐलान किया है।
व्यापारी एकता पैनल ने उपाध्यक्ष पद पर चंदर विधानी, प्रकाश लालवानी, अशोक सिंह, हरख मालू, सुभाष अग्रवाल, अश्वनी विग, राजू तरवानी और वासुदेव जोतवानी चुनाव लडेंगे। वहीं मंत्री पद पर सुदेश मंन्धान, राजेश गुरनानी, लोकेश जैन, आकाश धावना, सतीश बागड़ी, राजेश सेतपाल, गिरीश पटेल और सुखदेव सिंह सिद्धू चुनाव मैदान में उतरेंगे।
Live Share Market