ग्रामीणों के द्वारा रंगे हाथ पकड़े गए 02 सातीर चोर

ओदारी/चलगली/बलरामपुर: ज्ञात हो कि आज ओदरी के कुछ ग्रामीणों के द्वारा 02 सातीर चोरों को पकड़ा गया है जिसमे की ये दोनो पीछले कई दिनों से लगातार चोरी कर रहे थे लेकिन पकड़ में नहीं आ रहे थे जिससे इनके ऊपर ग्रामीणों को पहले से ही सक था और अपनी नजर जमाये हुए थे लेकिन आज 01 मोटर ,03 बण्डल तार ,08 नग तार जबकि एक मोटर पम्प पहले ही चोरी कर बेच चुके हैं।
जिसमे नितेश कुमार पटेल जो कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यलय कछिया में चपरासी के पद में पदस्त है,दूसरा बबलू पटेल जो ओदरी का रहने वाला है ।जब पिछली चोरी गोविंद माधव पटेल ग्राम ओदरी का 01 बण्डल तार चोरी हुवा था तब से गावं वालों को इनके ऊपर शक था।
आज 01 बण्डल तार भगवान सिंह सारबहरा का,पम्प ओर तार दुर्गा प्रजापति का ,01 बण्डल तार शांतनु पटेल व 05 नग चौखट प्रकाश प्रजापति का और 03 नग चौखट देव रूप सिंह का मौके पर चोरों के घर से जप्त किया गया। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने मिलकर पुलिस को दी।