गोलबाजार की दुकान में लगी आग, धू-धू कर जल गए पूजन सामग्री

ब्यूरो चीफ :- विपुल मिश्रा
बिलासपुर : कोतवाली क्षेत्र स्थित गोलबाजार में शुक्रवार की देर रात हवन पूजन सामग्र्री की दुकान में आग लग गई। पूरी रात व्यापारी दमकल की मदद से आग बुझाने की कोशिश करते रहे। लेकिन, कोतवाली पुलिस को इसकी भनक नहीं लगी। सूचना के बाद भी पुलिस कर्मी घटनास्थल तक नहीं पहुंच पाई।
नेहस्र् नगर निवासी अविनाश अग्रवाल की सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित गोलबाजार में विश्वनाथ पूजा सामग्री की दुकान है। रोज की तरह दुकान संचालक रात में दुकान बंद कर अपने घर चले गए। तभी देर रात करीब 1.30 बजे उनकी दुकान से धुआं उठते दिखा। कुछ ही देर में दुकान में आग लगने की खबर आसपास के व्यापारियों को हुई। फिर देखते ही देखते व्यापारियों की भीड़ जुट गई।
उन्होंने दुकान संचालक अविनाश को इसकी सूचना देने के बाद भी नगर सेना के दमकल को सूचना दी। खबर मिलते ही नगर सेना की टीम दमकल लेकर मौके पर पहुंच गई। किसी तरह व्यापारियों की मदद से दुकान का शटर तोड़कर आग बुझाने की कोशिश शुरू हुई। लेकिन, तब तक आग की लपटें तेज हो चुकी थी। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग को काबू में किया गया।