Hamar Chhattisgarh
खुल गया रिटायरिंग रूम, यात्रियों को राहत, जानिए क्या है किराया

ब्यूरो चीफ विपुल मिश्रा
बिलासपुर: जोनल स्टेशन स्थित रिटायरिंग रूम मंगलवार से खुल गया है। यात्रियों के लिहाज से यह बड़ी सुविधा है। जिसका यात्री बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। खासकर वह यात्री किसी काम के सिलसिले में एक या दो दिन के लिए बिलासपुर आते हैं। रिटायरिंग रूम को खोलने के साथ ही कुछ आवश्यक नियम भी लागू किए गए हैं। इसके तहत सबसे प्रमुख मास्क है। यदि कोई भी यात्री बिना मास्क के आएगा तो उसे प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
कोरोना के कारण इस यात्री विश्रामगृह (रिटायरिंग रूम) को भी बंद कर दिया गया था। हालांकि इस बीच ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ तो इसे भी खोलने का आदेश दिया गया। पर संचालक ने साफ मना कर दिया। दरअसल सीपेज की वजह से डारमेट्री के चार केबिन और दो रूम रहने लायक नहीं थे। बाद में यह निर्णय हुआ कि रेलवे इसकी मरम्मत कराएगी।
Live Share Market