क्रिप्टो करंसी गैंग (crypto currency gang)ने इसे हैक किया है।

रायपुर : छत्तीसगढ़ के राज्यपाल का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट (tweeter account ) को हैकरो ने हैक कर लिया है। बताया जा रहा है कि किसी क्रिप्टो करंसी गैंग (crypto currency gang)ने इसे हैक किया है।
आपको बता दे कि कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़(chattisgarh ) के मुख्य चुनाव अधिकारी का ट्विटर अकाउंट हैक(hack ) कर लिया गया था। सोशल मीडिया अकाउंट (social media account )को रिस्टोर करने की कोशिशें काफी देर तक चलती रहीं। काफी मशक्क्त के बाद रिस्टोर किया गया।
किसी नेता या सरकारी ऑफिस(government office ) के ट्विटर अकांउट(tweeter account ) के हैक होने का ये कोई पहला मामला नहीं है. पिछले महीने भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे पी नड्डा का ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया था। इस पर भी यूक्रेन संकट और क्रिप्टो करेंटी के मुद्दे पर कई ट्वीट(tweet ) किए गए थे। इससे पहले पिछले साल दिसंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM narendra modi )का ट्विटर अकांउट भी हैक कर लिया गया था और उससे बिटक्वाइन के संबंध में ट्वीट किया गया था।
Post Views:
1