Hamar Chhattisgarh
कारोबारी के घर और कुम्हारी स्थित गोदाम में इनकम टैक्स की टीम ने मारा छापा

रायपुर:राजधानी रायपुर में डिस्लरी बॉटलिंग प्लांट कारोबारी नवीन गुप्ता के शंकर नगर के एग्जॉटिका स्थित घर और कुम्हारी के गोदाम में इनकम टैक्स की टीम ने बुधवार सुबह रेड मारी है।
मिली जानकारी के अनुसार आई टी टीम में नागपुर, रायपुर और दिल्ली सै पहुंचे इंकम टैक्स के अधिकारी शामिल हैं। सुबह-सुबह 3 अलग-अलग टीमैं गुप्ता के सभी ठिकानों के लिए रवाना हुई। फिलहाल इंकम टैक्स का सर्वे जारी है। माना जा रहा है कि आईटी की इस कार्रवाई मैं बड़ी कर चोरी सामने आ सकती है।
Live Share Market