Hamar Chhattisgarh
कांग्रेस नेता की गाड़ी को अज्ञात बदमाशों ने कर दिया आग के हवाले

कवर्धा: कुंडा थाना के मोहगांव में कांग्रेस नेता और अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के ब्लॉक अध्यक्ष ज्वाला प्रसाद की गाड़ी को बीती देर रात अज्ञात बदमाशों ने आग के हवाले कर दिया। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
गाड़ी घर के बाहर खड़ी थी। कुंडा थाना के मोहगांव की यह घटना है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। कांग्रेस नेता हर दिन की तरह बीती रात भी अपनी गाड़ी को घर के बाहर खड़े किए थे।
देर रात करीब 1 बजे के आसपास गाड़ी धू-धू कर जल रही थी। ये सब देखने के बाद कांग्रेस नेता ज्वाला प्रसाद ने आग को बुझाने का प्रयास किया। तब तक गाड़ी जलकर खाक हो गया। फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Live Share Market