कवर्धा शहर के झुग्गी बस्ती ट्रांसपोर्ट नगर में ओपन हॉउस कार्यक्रम आयोजित

हिमांशु सिंह ठाकुर:- ब्यूरो रिपोर्ट कवर्धा।
कवर्धा : भारत सरकार मंत्रालय महिला एवं बाल विकास विभाग नई दिल्ली एंव चाइल्ड लाइन इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से आस्था समिति क्रियान्वित चाइल्ड लाइन परियोजना के द्वारा 18 जनवरी 2021 दिन सोमवार को शाम 3 बजे ओपन हॉउस कार्यक्रम का आयोजन किया गया रमा कोष्ठी ने कहा कि बच्चों के साथ दुर्व्यवहार की घटना बढ़ रही है
तम्बाकू पदार्थ
ऐसे में हम लोगों को जागरुक होने की जरुरत है उन्होंने बच्चों और उपस्थित महिलाओं को क़ानूनी जानकारी प्रदान किया उन्होंने बच्चों और वयस्कों को नशा से दूर रहने की शिक्षा दी 18 वर्ष से कम उम्र के व्यक्ति को तम्बाकू पदार्थ बेचना दंडनीय अपराध है कोई भी व्यक्ति बिना किसी अधिकृत चिकित्सक के आदेश पर सार्वजनिक स्थान पर बच्चों को नशीली शराब अथवा नशीले पदार्थों/ मादक औषधि या तम्बाकू उत्पाद देता है
या दिलवाता है उसे अधिकतम 7 वर्ष की सजा तथा 1 लाख रुपये के जुर्माना से दण्डित किया जा सकता है चाइल्ड लाइन टीम मेंबर राधिका धुर्वे ने कहा कि चाईल्ड लाईन 24 घण्टे चलने वाली निः शुल्क राष्ट्रीय आपातकालीन फोन एंव आउटरीच सेवा है उन बच्चों के लिए जिसे देखभाल एंव संरक्षण की जरुरत है अनाथ, गुमशुदा, लावारिस, घुमन्तु , भीख मांगते हुए, बाल श्रमिक, बाल विवाह, यौन शोषण, उत्पीड़न, दुर्व्यवहार, हिंसा, बीमार, हताश कोई भी बच्चा जिसे मदद की जरुरत है चाईल्ड हेल्पलाईन नंबर 1098 पर फोन करके मदद प्राप्त कर सकता है
चाइल्ड लाइन ने कहा
कार्यक्रम में महेश निर्मलकर टीम मेंबर चाइल्ड लाइन ने कहा कि बाल श्रम निषेध है जो कोई नियोजक 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से काम करवाता है उसे 6 माह से 3 साल तक की कारावास या 20 हज़ार से 50 हजार तक जुर्माना या दोनों हो सकता है मानमती मनहर पर्यवेक्षक महिला एवं बाल विकास विभाग ने कहा कि बाल विवाह क़ानूनन अपराध है बाल विवाह करने वालोंं को 1 लाख जुर्माना और 2 साल तक की जेल या दोनों हो सकता है बाल विवाह की सुचना विभाग को सीधे एंव चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर फोन करके दे सकते हैं।
कार्यक्रम का मन्च सन्चालन रामलाल पटेल वॉलेंटियर के द्वारा किया गया कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारी एंव कर्मचारियों के द्वारा भी बच्चों के अधिकार एंव अपने अपने विभागों की जानकारी दी गई ओपन हॉउस में रमा कोष्ठी निरिक्षक प्रभारी महिला सेल मानमती मनहर पर्यवेक्षक महिला एवं बाल विकास विभाग सरिता साहू परामर्शदाता सखी वन स्टाप सेंटर प्रभा गहरवार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मधु भट्ट ज्योति मरकाम आरक्षक कीर्ति चतुर्वेदी मितानिन सोन बंजारे सुषमा बर्वे आँगनबाड़ी कार्यकर्ता,
चाइल्ड लाइन टीम से चन्द्रकान्त यादव केन्द्र समन्वयक, चित्रारेखा राडेकर काउंसलर, राधिका धुर्वे, महेश निर्मलकर, भगत राम यादव, तेजकुमार कश्यप, खलेश्वर प्रसाद साहू, राजेश कश्यप टीम मेंबर, रामलाल पटेल वॉलेंटियर मोहल्ले की मुखिया शसंतोषी सौरा हिना सौरा लक्ष्मी सौरा के साथ बच्चें एंव मोहल्लेवासी की उपस्थिति रही।