Hamar Chhattisgarh
कलेक्टर, SP, जिला CEO को लगा कोरोना वैक्सीन

गरियाबंद। देश में कोरोना टीकाकरण का महाअभियान चल रहा है। इसी क्रम में आज गरियाबंद जिले के कलेक्टर, एसपी और जिला सीईओ ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली। जिला अस्पताल में जिला प्रशासनिक अधिकारियों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई।
कलेक्ट्रेट के अन्य कर्मचारियों और अधिकारियों को भी टीका लगाया जा रहा है। इसके साथ ही गरियाबंद में आज से राजस्व पुलिस पंचायत के कर्मचारियों के वैक्सीनेशन प्रारंभ हुआ है।
उल्लेखनीय है कि देश में 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण का महाअभियान की शुरूआत हुई। प्रदेश में भी केंद्र की गाइडलाइन का पालन कर कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। पहले चरण में हेल्थ वर्कर को टीका लगाया गया।
Live Share Market