कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक पंचायतवार नोडल अधिकारियों से योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में ली जानकारी

ब्यूरो चीफ : विपुल मिश्रा
संवाददाता : शिव कुमार चौरसिया
बलरामपुर 05 जनवरी 2021/ शासकीय संस्थाओं या भवनों से जुड़े निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए तथा निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूर्ण कर निर्माण एजेन्सी संबंधित विभाग को भवन हस्तांतरित कर दें ताकि जिस प्रयोजन से भवन का निर्माण किया गया है उस हेतु उसका उपयोग किया जा सके।
उक्त बातें कलेक्टर श्याम धावडे़ ने अधिकारियों से समय-सीमा की बैठक में कही। उन्होंने हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर में मानकों के अनुरूप तथा गुणवत्तापूर्ण निर्माण न होने पर सीजीएमएससी के अधिकारियों की कार्यशैली के प्रति कड़ी नाराजगी जाहिर की और कहा कि यथाशीघ्र हेल्थ सेन्टरों में आवश्यक सुधार कार्य करवायें।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन
कलेक्टर ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को अपने अनुभाग में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निर्माण कार्यों की जांच करने हेतु निर्देशित किया। समय-सीमा की बैठक में उन्होंने लंबित प्रकरणों पर चर्चा करते हुए निराकृत किये गये कार्यों को समय-सीमा से विलोपित करने को कहा तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकृत करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने सभी जिला अधिकारियों को बैठक में समय पर आने तथा कार्यालयीन व्यवहार व अनुशासन का पालन करने एवं समस्त कार्यालय प्रमुखों को आपस में संवाद कर समन्वय के साथ कार्य करने को कहा।
कलेक्टर ने सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत स्कूलों में बाउण्ड्री वाल तथा अतिरिक्त कक्ष के निर्माण कार्य के प्रगति की जानकारी लेते हुए जल्द पूर्ण करने को कहा। कुछ स्थानों पर निर्माण कार्य के प्रारंभ न होने पर ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अधीक्षण अभियंता को शीघ्र कार्य प्रांरभ करने के निर्देश दिये। उन्होंने समस्त अनुविभागीय अधिकारियों से धान खरीदी, बारदानों की उपलब्धता, धान के उठाव के संबंध में जानकारी ली तथा उन्हें धान खरीदी के प्रक्रिया के सफल क्रियान्वयन के लिए गंभीरता से कार्य करने को कहा।
पंजीकृत कृषकों से समर्थन मूल्य में मक्का खरीदी
कलेक्टर ने पंजीकृत कृषकों से समर्थन मूल्य में मक्का खरीदी हेतु रामानुजगंज समिति में तैयारियां पूरी कर खरीदी कार्य प्रांरभ करने को कहा। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के अधीक्षण अभियंता से जल जीवन मिशन के विलेज एक्शन प्लान के संबंध में जानकारी लेते हुए जिला स्तरीय समिति की बैठक शीघ्र आयोजित करने की बात कही। इसके पश्चात उन्होंने शासन के महत्वकांक्षी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन तथा मूलभूत सुविधाओं को विस्तार देने के उद्देश्य से 8-8 ग्राम पंचायतों के नोडल अधिकारियों से उनके क्षेत्र भ्रमण के अनुभव तथा उनके द्वारा एकत्रित की गई जानकारियों के विषय में चर्चा की।
कलेक्टर धावड़े ने कहा
नोडल अधिकारियों ने कलेक्टर को विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन व संचालन के संबंध में जानकारी दी तथा विभागीय अधिकारियों को वस्तुस्थिति का अवगत कराया। कलेक्टर धावड़े ने कहा कि नोडल अधिकारियों के भ्रमण उपरांत किये गये आंकलन तथा मूलभूत समस्याओं से अवगत कराने पर विभागीय प्रमुख उसका यथोचित निराकरण करें ताकि आमजनों को मूलभूत सुविधाएं प्राप्त हो तथा उनके अधिकारों का किसी भी रूप में हनन न हो पाये।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर विजय कुमार कुजूर, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सहित सभी कार्यालय प्रमुख उपस्थित थे।