Hamar Chhattisgarh
इंदिरा गांधी कृषि महाविद्यालय रायपुर में राज्य स्तरीय समारोह आयोजित

रायपुर। आज देशभर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है। भारतीय संविधान के मुताबिक, जनता ही इस अनूठे लोकतंत्र की बुनियाद है। जहां सरकार को जनता चुनती है। जिसे 5 साल में एक बार केंद्र और राज्य सरकार चुनने का सीधा अधिकार है। आज उसी जनता का दिन है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर द्वारा 25 जनवरी को सवेरे 11 बजे इंदिरा गांधी कृषि महाविद्यालय रायपुर में राज्य स्तरीय समारोह आयोजित किया जा रहा है। प्रमुख लोकायुक्त छत्तीसगढ़ लोक आयोग न्यायमूर्ति टी.पी.शर्मा समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।
समारोह की अध्यक्षता राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह करेंगे। समारोह में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के कुलपति डॉ एसके पाटिल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
Live Share Market