अरपा उद्गम क्षेत्र नगर पंचायत पेंड्रा में वाटर रिचार्ज हेतु चेक डैम निर्माण स्वीकृति की मांग हेतु लिखा पत्र

गौरेला पेंड्रा मरवाही :- अरपा अद्गम क्षेत्र नगर पंचायत पेण्ड्रा में वाटर रिचार्ज हेतु चेक डेम निर्माण हेतु जिला महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी पुष्पराज सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे, प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल व कलेक्टर, जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही को पत्र प्रेषित करते हुए माँग की है।
पुष्पराज सिंह ने बताया कि नगर पंचायत पेण्ड्रा विधानसभा कोटा के अंतर्गत वार्ड क्र . 13 में अरपा नदी का उद्गम स्थल है जहाँ से अरपा नदी में जल प्रवाह 12 माह पूर्व में होता था वर्तमान में मात्र वर्षा ऋतु में 2-3 माह जल प्रवाह हो रहा है।
अरपा नदी बिलासपुर जिले की जीवन रेखा है और अरपा नदी पर बडे- बडे एनीकट / बैराज का निर्माण वर्तमान में बिलासपुर में हो रहा है जिसके लिए पेण्ड्रा स्थित अरपा उद्गम क्षेत्र को संरक्षित करने की आवश्यकता है। जिससे नदी में भराव बना रहे।
वहीं वर्तमान में नगर पंचायत पेण्ड्रा के द्वारा जल संवर्धन का कार्य किया जा रहा है जिसका फिल्टर प्लांट मुक्तिधाम के पास स्थापित किया जायेगा जहाँ प्रतिदिन हजारों लीटर पानी वेस्ट होगा जिसे अरपा उद्गम के पास चेकडेम बनाकर संरक्षित करने पर अरपा नदी को रिचार्ज करने में मदद् मिलेगी।
श्री सिंह ने मांग करते हुए कहा कि अरपा उद्गम स्थिल पेण्ड्रा में चेकडेम निर्माण होने पर उक्त स्थल को नर्मदा नदी व सोन नदी की तरह पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जा सकता है।
पेण्ड्रा स्थित अरपा उद्गम को पुर्नजीवित करने के लिए जल संसाधन संभाग मरवाही व पेण्ड्रारोड के द्वारा पूर्व में राज्य शासन को चेकडेम निर्माण का प्रस्ताव प्रेषित किया गया है जिसपर तत्काल अमल किया जाये जिससे पूर्व की तरह वर्ष भर जल प्रवाह पुनः प्रारंभ हो सके । चेकडेम निर्माण करने से पेण्ड्रा नगर पंचायत में पानी के वाटर लेबल में वृद्धि होगी एवं नगरवासियों को पर्याप्त जल उपलब्ध होगा।