अमेरिकी पॉप स्टार माइली साइरस ने की शादी, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें
अमेरिका की पॉप स्टार माइली साइरस शादी के बंधन में बंध चुकी है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के एक्टर लिएम हेम्सवर्थ से शादी की है. माइली साइरस ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर भी की हैं. इससे पहले खबर आ रही थी कि दोनों ने रविवार को फ्रैंकलिन के टेनिस में गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी. इसके बाद अब जाकर माइली साइरस ने ‘ट्वीटर के जरिए अपनी शादी की खबर की पुष्टी की है.
10 years later ….. pic.twitter.com/Lm8VD5AVxa
— Miley Ray Cyrus (@MileyCyrus) December 26, 2018
माइली साइरस और लिएम हेम्सवर्थ पिछले काफी समय से रिलेशनशिप में थे. इस दौरान इनका रिश्ता कई बार बना बिगड़ा. फिर 2015 में दोनों एक बार फिर साथ आ गए. दोनों की मुलाकात सबसे पहले फिल्म the last song के सेट पर हुई थी.
नवंबर में कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी भीषण आग में माइली साइरस और लिएम हेम्सवर्थ ने अपना घर भी खो दिया था. इसके बाद इनकी शादी फ्रैंकलिन के टेनिस में साइरस की दूसरी प्रोपर्टी पर हुई. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक ये शादी एक प्राइवेट सेरेमनी थी जिसमें दोनों के परिवारवाले और करीबी दोस्त शामिल हुए थे.
माइली साइरल और लिएम हेम्सवर्थ के दोस्त कोनार्ड जैक कार ने अपने ‘इंस्टाग्राम स्टोरी’ पर दोनों की कई तस्वीरें लगाई हैं. इनमे से एक स्टोरी में लिएम हेम्सवर्थ और उनके भाई क्रिस हेम्सवर्थ भी नजर आ रहे हैं. लिएम हैम्सवार्थ जल्द ही इंजन इट रोमंचिक फिल्म में नजर आएगें. इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा भी नजर आएंगी.